-->
कई कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री करेंगे जमुई में आयोजन ।

कई कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री करेंगे जमुई में आयोजन ।




बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन गुरुवार को जमुई आएंगे और कई कार्यक्रम में शामिल होंगे । केंद्रीय मंत्री भागलपुर से चलकर सड़क मार्ग होकर जमुई आ रहे हैं। जमुई जिले की कई जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। जमुई नगर परिषद क्षेत्र में कई जगहों पर शिलान्यास किया जाएगा। 12 बजे जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बोधवन तालाब में जीर्णोद्वार के लिए शिलान्यास किया जाएगा ।


जमुई चैम्बर ऑफ़ कॉमर्श के अध्यक्ष एवं नगर परिषद के उपाध्यक्ष नितीश कुमार ने शहर को व्यवसायिक और आम लोगों से मंत्री नितिन नवीन के कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने यही आप सबों से आशा हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंह का कार्यक्रम जमुई जिला में इस प्रकार है। मंत्री का भागलपुर से जमुई सड़क मार्ग से आगमन होगा।

8:30 am - खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग पर पांड़ो बाजार में दुर्गा मंदिर के समीप स्वागत। 9:00 am - पत्नेश्वर चौक पर स्वागत। 9:30 am - वार्ड संख्या - 01 खैरमा में एसटीपी का शिलान्यास। 11 pm - जमुई न्यायालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० दिग्विजय सिंह के स्मारक का अनावरण। 11:40 pm - जिला अतिथि गृह में अल्पविराम। 12 pm - बोधवन तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास का कार्यक्रम  है।

0 Response to "कई कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री करेंगे जमुई में आयोजन ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article