
बलिया थाना अध्यक्ष के पद पर प्रशिक्षण आईपीएस साक्षी कुमारी ने पदभार ग्रहण किया।
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
बलिया थाना अध्यक्ष के पद पर नए थाना अध्यक्ष के रूप में आईपीएस प्रशिक्षण साक्षी कुमारी ने 10 फरवरी को पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह को अगले आदेश तक के लिए पुलिस लाइन भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी ने पदभार ग्रहण करते ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांव सभी पंचायत का भ्रमण लगातार तीन दिनों से कर रही हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना अध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि उनका प्रथम लक्ष्य है अपराध पर नियंत्रण एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। तथा शराब माफियाओं की भी धर पकड़ की जाए । बलिया में अमन चैन और कानून का राज कायम रहे। इससे पूर्व भी अवधेश दीक्षित सरोज तथा विनय तिवारी आईपीएस प्रशिक्षु ने भी बलिया थाना में तीन-तीन महीना थाना अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करते ही दूसरे दिन 11 फरवरी को थाना पर शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें स्थानीय बुद्धि जीवी, जनप्रतिनिधियों समाजसेवी एवं सोशल वर्कर से परिचय पात्र भी कराया गया।
0 Response to "बलिया थाना अध्यक्ष के पद पर प्रशिक्षण आईपीएस साक्षी कुमारी ने पदभार ग्रहण किया।"
Post a Comment