
बलिया नगर में नल जल योजना का टंकी ब्लास्ट कोई हताहत नहीं।
Monday
Comment
ज्वालामुखी विस्फोट पहाड़ में भूकंप से धरती का फटना, आकाश में बादल का फटना तो आप लोगों ने सुना ही होगा। मगर पानी के टंकी का ब्लास्ट करना शायद ही आप लोग अब तक सुने होंगे । कुछ इसी तरह का पानी टंकी के फटने का मामला बलिया नगर परिषद क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जो क्षेत्र में आज चर्चा का विषय बना हुआ है। बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में वार्ड संख्या 6 मथुरापुर में नल जल योजना से वर्ष 2018-19 में लगाए गए पानी टंकी सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे काफी तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। जिसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। पानी की टंकी के ब्लास्ट करने की आवाज कुछ दूर तक लोगों को सुनाई दी है।
पानी की टंकी फटने से सारा पानी रोड पर आ गया और मोहल्ले में भी प्रवेश कर गया। ठेकेदार के द्वारा काफी घटिया निर्माण का प्लास्टिक का टंकी लगाया गया था। जो दो-चार साल भी ठीक से नहीं झेल सका। नल जल योजना के अंतर्गत 2000 की आबादी वार्ड संख्या 6 में है । मुश्किल से 500 की आबादी भी नल जल की योजना से प्रभावित नहीं हो रही थी। 56 लाख की योजना से पानी टंकी एवं पाइप का कार्य संपन्न कराया गया था । संबंधित वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद नीरज सिंह का कहना है कि इस योजना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी के विरुद्ध का कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी जलमिनर पर लगे प्लास्टिक के टंकी एवं उसकी जांच एवं नल जल योजना के गुणवत्ता की जांच आवश्यक रूप से कराई जाए। क्योंकि प्लास्टिक की टंकी फटने के समय अगर टंकी के नीचे कुछ लोग रहते तो कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी।
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
0 Response to "बलिया नगर में नल जल योजना का टंकी ब्लास्ट कोई हताहत नहीं।"
Post a Comment