
आर्द्रभूमि की रक्षा करना हम सबों का नैतिक कर्तव्य- मदन कुमार।
Sunday
Comment
विश्व आद्रिभूमि दिवस पर लोगों को नदी तालाब बचाने की गई अपील।विश्व आद्रिभूमि दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों और छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अपने 474 वें यात्रा के क्रम में आज जमुई साईकिल यात्रियों का कारवां श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर सिकरिया, गरसण्डा ग्राम होते हुए बालाडीह ग्राम पहुंची। जहां भारतीय कला महाविद्यालय के निदेशक टिंकू पासवान ने कहा कि आर्द्रभूमि हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह जलवायु परिवर्तन को कम करने में सहायक होता है। हमें आर्द्रभूमि के संरक्षण में लगातार योगदान करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित एस.टी.एम.एस पब्लिक स्कूल के निदेशक मदन कुमार ने कहा कि प्रकृति आद्रिभूमि पर ही निर्भर है और प्रकृति से हमलोगों का जीवन है। आर्द्रभूमि जैसे नदियों, झीलों, और तालाबों के आसपास के क्षेत्र में पानी का जमाव नहीं रहेगा तो मौसम का असमय संभावना बनी रहेगी जो कि ना केवल कृषि व्यवस्था प्रभावित होगा बल्कि मानव जीवन भी असंतुलित होगा। सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि आर्द्रभूमि जैव विविधता को बनाए रखने में मदद करती हैं और कई प्रकार के पौधों और जानवरों के लिए आवास प्रदान करती हैं। इसके साथ ही आर्द्रभूमि मानव जीवन और अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण संसाधन भी प्रदान करती हैं, जो कि मछली पालन, जल संचयन, और पर्यटन में सहायक होता है। आर्द्रभूमि के संरक्षण में सामूहिक योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, अमीर कुमार, टिंकू पासवान, शिवम कुमार, मदन कुमार, अमित कुमार, रितिक कुमार, आदित्य कुमार, सानवी कुमारी, रियांश कुमार, गोलू कुमार, विवेक कुमार, अवधेश कुमार, निरंजन मंडल, आमिर कुमार, कृष्णदेव मंडल सहित कई ग्रामीण और छात्र छात्रा उपस्थित थे।
0 Response to "आर्द्रभूमि की रक्षा करना हम सबों का नैतिक कर्तव्य- मदन कुमार। "
Post a Comment