-->
तारीक मतीन बेमिसाल के लिए हुई श्रद्धांजलि सभा ।

तारीक मतीन बेमिसाल के लिए हुई श्रद्धांजलि सभा ।

 



बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।

लखमिनिया के शहनाई विवाह भवन में 31 जनवरी की शाम 7:00 बजे बेमिसाल शायर मरहूम  तारीक मतीन के लिए लखमिनिया निवासियों की ओर से  शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व उप चेयरमैन नगर परिषद बलिया के मोहम्मद जावेद अख्तर ने की है। मुख्य अतिथि पटना कॉमर्स कॉलेज के प्रोफेसर और शायर  सफदर इमाम कादरी थे। तथा शोक सभा का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान एवं मोहम्मद शाह राशाद और मोहम्मद साजिद ने संयुक्त रूप से की है।


शोकसभा को प्रोफेसर जफर हबीब, प्रोफेसर  अशर हमीदी, पूर्व शिक्षक वालीउल्लाह सर, शायर ओबैद जाफरी गौहर, मास्टर काजी उज़ैर मुंगेर के तारीक अनवर , खगड़िया कोसी कॉलेज के प्रोफेसर  हुमायूं अख्तर, मोहम्मद अमीन, मुफ्ती मोहम्मद अहसन, मुफ्ती शादाब अज़हर रहमानी, मुफ्ती जव्वाद, कमरूज्जमा चंपारनी, डॉक्टर सैफुल्लाह, खालिद कबीर, मोहम्मद जमील अख्तर,फोज़ैल अफजल सहित कई लोगों ने संबोधित किया  शोकसभा में हाजी मोहम्मद  मोनिब उद्दीन ,मोहम्मद फैजान अख्तर, शारिक मतीन, अलमास मतीन, मोहम्मद हामिद ,मोहम्मद अरमान, मोहम्मद इबादअल्लाह, मोहम्मद अफरोज,  मास्टर काजी कैसर, मोहम्मद शफी अहमद, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद ज़फर, आदिल रशीद मोहम्मद शारिक अफाक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। बिहार से लेकर देश स्तर तक अपने जिला बेगूसराय और गांव लखमिनिया का नाम कविताओं के पंक्तियों से रोशन करने वाले शायर तारीक मतीन का निधन 16 जनवरी की शाम को अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया था।

0 Response to "तारीक मतीन बेमिसाल के लिए हुई श्रद्धांजलि सभा ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article