-->
मुंगेर पुल मेंटेनेंस कार्य को लेकर 5 घंटा तक बंद रहा ।

मुंगेर पुल मेंटेनेंस कार्य को लेकर 5 घंटा तक बंद रहा ।



बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।

मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल श्री कृष्ण  सेतु के मरम्मती कार्य को लेकर गुरुवार को सुबह 11:00 से शाम के 4:00 तक आवागमन पूर्णतः बंद रहा। जिस कारण हजारों लोग जहां-तहां फंसे रहे। साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31फोर लेन से मुंगेर पुल तक जाने वाले सड़क एवं पुल के मेंटेनेंस कार्य को लेकर सड़क यातायात पूर्णतः बैरियर लगाकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में हीरा टोल जीरो माइल के समीप मुंगेर पुल की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया था । जिस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। और हजारों लोग को पहले से सूचना नहीं होने के कारण यातायात बंद रहने का काफी परेशानी झेलना पड़ा है ।


जब के 31 जनवरी को भी सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 तक मेंटेनेंस कार्ज को लेकर श्री कृष्णा सेतु मुंगेर पर यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। अचानक से यातायात बंद करने के कारण  लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा था । लोगों का कहना था कि दो-चार दिन पूर्व इसकी सूचना प्रशासन के द्वारा दी गई होती तो वैकल्पिक व्यवस्था लोग पहले से कर लिए होते। जबकि सरकारी अस्तर से इसकी  सूचना बुधवार के शाम को पत्र निर्गत कर विभागीय स्तर से की गई थी।

Related Posts

0 Response to "मुंगेर पुल मेंटेनेंस कार्य को लेकर 5 घंटा तक बंद रहा ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article