
करंट लगने से पानी पटवन कर रहे मजदूर की मौत।
Thursday
Comment
बलिया( बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनसेरपुर में पानी पटवन के क्रम में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बलिया पुलिस ने मजदूर को इलाज के लिए बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मिर्तक मजदूर की पहचान मनसेरपुर निवासी सीखो यादव का 48 वर्षीय पुत्र कामो यादव के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक कामो यादव दूसरे के खेत में मजदूरी के लिए पानी पटाने गया था। गेहूं के खेत में पानी पटाने के क्रम में गिरे हुए तार की चपेट में आकर करंट लगने से झुलस कर इसकी मौत हो गई । जो घटना शादीपुर बांध के समीप का बताया जाता है। गुरुवार को हुई घटना के बाद मिर्तक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं मिर्तक को चार लड़का तथा एक लड़की है। बलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया है तथा बलिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0 Response to "करंट लगने से पानी पटवन कर रहे मजदूर की मौत।"
Post a Comment