
बलिया पुलिस ने आम के बगीचा से युवक का शब् बरामद किया।
Tuesday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदानंदपुर गांव के समीप आम के एक बगीचा में मंगलवार की दोपहर एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।बलिया पुलिस को भी फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने शव को आम के बगीचा में से जमीन पर रखा हुआ को बरामद किया है । शव की पहचान 28 वर्षीय युवक अमरजीत कुमार पिता कमल महतो वार्ड नंबर 4 ग्राम सदानंदपुर पंचायत फतेहपुर थाना बलिया के रूप में हुई है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है के गले में फंदे का निशान पाया गया है ।
आत्महत्या की घटना हुई है या फांसी लगाकर हत्या किया गया है यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक अमरजीत कुमार की शादी वर्ष 2017 में बेगूसराय जिला के इटवा गांव में हुई थी । जिससे उसे तीन बच्चे भी हैं ।दो लड़का एक लड़की आदित्य कुमार पुत्र 6 वर्ष, आरूषी कुमारी पुत्री 4 वर्ष तथा अर्णव कुमार पुत्र 3 वर्ष बताया जाता है । घटनास्थल पर मौजूद मृतक के पिता कमल महतो ने बताया कि उसका पुत्र आज दिन के लगभग 10 ,11:00 बजे घर से निकला था। और दोपहर 3:00 बजे के आसपास उसके पुत्र की मौत गले में फंदा लगाकर हो जाने की सूचना एक बगीचे में शव पड़ा होना बताया गया था। जिस सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को किसी ने भी फंदे पर लटकता हुआ नहीं देखा है । बलिया पुलिस आम के बगीचे से शव को बरामद की है। मृतक के पिता कमल महतो ने बताया कि उसका पुत्र मजदूरी कर अपने बाल बच्चों एवं पत्नी जुली कुमारी का भरण पोषण क्या करता था। कमल महतो का यह इकलौता पुत्र था । घटना के बाद मृतक की पत्नी जुली कुमारी का रो रो कर एवं माता-पिता कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मौजूद स्थानीय लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। बलिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Response to "बलिया पुलिस ने आम के बगीचा से युवक का शब् बरामद किया।"
Post a Comment