
पहली बार दिव्यांगों का जिला चैंपियनशिप सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन।
Monday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
बलिया के चमरिया मैदान में सोमवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली बार जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिप सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पी डब्ल्यू डी संघ अनुमंडल बलिया तथा सरोकार दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेगूसराय और मुख बधिर अधिकार सशक्तिकरण बेगूसराय के द्वारा कराया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पी डब्ल्यू डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय कुमार सरोकार अध्यक्ष, महासचिव कौशल कुमार, संयुक्त सचिव रत्नेश कुमार, मुकवधीर अधिकार फाउंडेशन के महासचिव रवि शेखर कुमार, अध्यक्ष प्रीति सिंह मौजूद थे।
जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिप सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पी डब्ल्यू डी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा है कि जब तक बिहार में दिव्यांगों को उनका अधिकार सरकार से लड़कर हम दिला नहीं देते तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं। अब बिहार के दिव्यांग भी एक प्लेटफार्म पर आ चुके हैं। अपने हक और हुकुक की लड़ाई के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर अगर 400 पेंशन में दम नहीं और 3000 से काम नहीं हुआ लागू तो हम बिहार में अगले साल सर मुंडवा कर आएंगे। और यह मांग पूरा नहीं होने पर सर के बल चलकर आप लोगों के बीच आएंगे। दिव्यांग सबसे समाज में निचले पायदान का व्यक्ति है। लेकिन सरकार को जो लाभ देना चाहिए था वह लाभ दिव्यांगों तक नहीं पहुंचा है। जिसकी लड़ाई हमारे संघ के द्वारा लड़ी जा रही है। 40 मांगे दिव्यांगों की है जो सरकार से मनवाणी है। आज के इस चैंपियनशिप से सम्मान समारोह में बलिया अनुमंडल सहित जिला भर से भारी संख्या में दिव्यांगों का मेला चमरिया मैदान में लगा था। विभिन्न प्रकार के दिव्यांग आज अपने पहले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिए हैं । दिव्यांग काफी आशा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । परंतु उनके नहीं आने पर दिव्यांगों में आयोजन करता में काफी रोष था ।
चैंपियनशिप कार्यक्रम में दौड़, रिंग, गोला एवं भला फेंकने का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। सफल दिव्यांगों को प्रशासनि पत्र देकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में बेगूसराय नगर निगम के उप अध्यक्ष अनिता राय, चमरिया एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजकिशोर मेहता, बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा नेता राकेश रोशन मुन्ना, जिला जदयू के अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज लोजपा के प्रदेश नेता सुरेंद्र विवेक, जदयू नेता सुबोध महतो , मोहम्मद सरफराज आलम बलिया बाजार ,सुमन कुमार सहित गण मान मौजूद थे।
0 Response to "पहली बार दिव्यांगों का जिला चैंपियनशिप सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन।"
Post a Comment