-->
हार जीत जनता तय करती है मैं तो सिर्फ अपना कर्तव्य कर रहा हूं अजय प्रताप।

हार जीत जनता तय करती है मैं तो सिर्फ अपना कर्तव्य कर रहा हूं अजय प्रताप।



हारना और जितना वह मायने नहीं है लोगों का सेवा करना मेरा पहला सिद्धांत है। बता दे की जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप लगातार लोगों के सेवाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। मिली जानकारी के अनुसार अजय प्रताप पिछले 10 वर्षों से सत्ता में नहीं है उसके बावजूद भी जमुई की जनता पूर्व विधायक पर आंख बंद कर के विश्वास करती है। जमुई के सर्किट हाउस में अक्सर देखा गया कि पूर्व विधायक अपना जनता दरबार लगाते हैं जिसमें तमाम लोगों की समस्या को सुनते हैं और उससे जुड़े पदाधिकारी से बात करती को अपना हक दिलवा देते हैं।


कई गंभीर मामलों में भी उनको देखा गया कि वह बढ़ चढ़कर भाग लिए और पीड़ितों को न्याय दिलवाएं । वहीं रविवार की सुबह जमुई विधानसभा अंतर्गत मांगोबंदर गांव निवासी ज्ञानी विश्वकर्मा के घर पिछले दिनों देहांत हो गया था इस दुःख के घड़ी में पूर्व विधायक उनके आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंटकर शोक- संवेदना व्यक्त किए । वही जमुई विधानसभा अंतर्गत टीहिया गांव निवासी मुन्ना सिंह की मां का देहांत हो गया था यह खबर सुनते ही पूर्व विधायक उनके दुःख के घड़ी में आवास पर पहुंचे और परिवार जनों से भेंट कर उनके परिजनों से शोक-संवेदना व्यक्त किए।

वही जमुई विधानसभा अंतर्गत ग्राम झींगोंई  में महायज्ञ का प्राण प्रतिष्ठा में  पूर्व विधायक शामिल हुए । शामिल होते ही यज्ञ करवा रहे समिति का उन्होंने आभार व्यक्त किया साथ ही लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप लोगों का आभारी हूं कि आप लोग मुझे खोजें मैं पिछले 10 वर्षों से सत्ता में नहीं हूं उसके बावजूद भी आम लोगों का खूब मिल रहा प्यार बता दे की पूर्व विधायक अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहते हैं। जरूरतमंद अन लोगो मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है लोग अगर मुसीबत पर रहते हैं, और उनको खोजते हैं तो वह ना दिन देखते हैं ना रात वह लोगों के पास पहुंचकर मदद करने की तमाम कोशिश करते रहते हैं।

0 Response to "हार जीत जनता तय करती है मैं तो सिर्फ अपना कर्तव्य कर रहा हूं अजय प्रताप।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article