
अवैध राशि की मांग को लेकर उपसचिव ने जारी किया लेटर। 24 घंटे के भीतर करें अपना स्पर्शीकरण।
Thursday
Comment
गुरुवार को जमुई शिक्षा विभाग में मच गया हड़कंप बता दे उपसचिव का लगातार पत्र आने के बावजूद भी शिक्षा विभाग में नहीं हो पा रहा है कोई सुधार बता दे की शिक्षा विभाग में अवैध राशि की मांग के संबंध में स्पष्टीकरण उपसचिव सुबोध कुमार चौधरी के द्वारा मांगने पर शिक्षा विभाग हड़कंप मच गया। बता दे की शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्रांक/03/आ01-16/2025-76 पर लिखा हुआ था कि आपके जिले में छात्र-छात्राओं द्वारा कतिपय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक /अध्यापक, एवं लिपिकों द्वारा लगातार छात्र/छात्राओं से नामांकन कराने,
आपार कार्ड बनाने, शिक्षकों के उपस्थिति विवरणी भेजने एवं अन्य कार्यों के लिए अवैध रूप से पैसों की उगाही करने की कुल 3 शिकायतें विभाग को प्राप्त हुई हैं। इस तरह के भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करना आपकी जिम्मेवारी है। विभाग स्तर से भी बार-बार शिकायत पत्र की प्रति प्रेषित की जाती रही है, परन्तु कोई अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। इतने निदेशों के बावजूद ऐसी शिकायतें प्राप्त होना अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं स्पष्ट रूप से परिलक्षित करती है।
वही पत्र साफ तौर पर लिखा गया कि निदेश दिया जाता है कि उक्त आरोप के संबंध में 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें, क्यों नहीं आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दिया जाए ? साथ ही पत्र के साथ संलग्न विवरणी के अनुसार जांचोपरांत संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक /अध्यापक एवं अन्य कर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई की सूचना अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करना सुनिश्चित करें। अब देखना यह है कि जमुई शिक्षा विभाग इस पर क्या कार्रवाई करती है और क्या परिणाम स्वरूप सामने आता है क्या इस बार भी पत्र में लिखे गए अन्य पत्र की जैसा इस पत्र को भी दबाने का कोशिश किया जाएगा या जवाब नहीं दिया जाएगा।
0 Response to "अवैध राशि की मांग को लेकर उपसचिव ने जारी किया लेटर। 24 घंटे के भीतर करें अपना स्पर्शीकरण।"
Post a Comment