
प्रगति यात्रा के दौरान शनिवार को बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
Saturday
Comment
बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरसों से निर्माणधीन मंझौल स्थित 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल का शनिवार को उद्घाटन किया। उन्होंने मंझौल के सतियारा बाजार स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पहुंच कर उद्घाटन का फीता काटा और परिसर का निरीक्षण कर चंद मिनटों में स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर बेगूसराय की ओर निकल गए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मंझौल के शताब्दी मैदान स्थित हैलीपेड पर हेलीकाप्टर से उतरे। जहां जद यू और भाजपा के अनेक नेताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मौके पर मौजूद पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने उन्हें चादर देकर सम्मानित किया। इसके अलावे काबर किसानों ने मुख्यमंत्री को काबर से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
हैलीपेड पर उतरकर मुख्यमंत्री सीधे कार में बैठ गए और अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पहुंच कर अस्पताल का उदघाटन किया। अभूतपूर्व थी सुरक्षा व्यवस्था इस मौके पर मंझौल में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। जयमंगला हाईस्कूल से लेकर अस्पताल परिसर तक एसएच 55- की पूरी तरह से बैरिकेटिंग की गई थी और हर चौक चौराहों पर पुलिस किसी को भी इस पार से उसपार तक जाने नहीं दे रही थी। मंझौल के शताब्दी मैदान से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर तक पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी बनी हुई थी। अस्पताल उदघाटन मौके पर कई पत्रकारों को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। अस्पताल उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री कार में बैठकर काफिले के साथ बेगूसराय जिला मुख्यालय की ओर निकल गए।
मुख्यमंत्री के भाषण नहीं होने और आम लोगों से रूबरू नहीं होने से लोगों में निराशा झलक रही थी। हैलीपेड के नजदीक मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के बाद इससे आक्रोशित लोगों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए होर्डिंग और नेताओं के पोस्टर को फ़ाड़ दिया और झंड़े उखाड़ लिए। । लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री बंद गाड़ी से आए और बंद गाड़ी से चले गए।मंझौल में आने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकॉप्टर से काबर पक्षी विहार का भी जायजा लिया। उन्होंने काबर क्षेत्र के किसानों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बेगूसराय पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनियप्पा पंचायत पहुंचे। जहां हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद सीधे मनियप्पा पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जीविका दीदी के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। फिर उसके बाद पंचायत भवन के सामने तालाब का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। तालाब का उद्घाटन करने के बाद कृषि विभाग,
नगर विकास विभाग, ग्रामीण विभाग सहित बिहार सरकार के सभी विभाग के द्वारा लगाए गए प्रगति स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के बाद नीतीश कुमार सीहमा दियारा टी पॉइंट पर पहुंचे। जहां से बरौनी थर्मल से लखमिनिया गुप्ता बांध फोरलेन के निर्माण कार्य को कराया जाने की तैयारी एवं उसका निरीक्षण उन्होंने किया । निरीक्षण करने के बाद मंझौल पहुंचे ।मंझौल में उद्घाटन कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद बेगूसराय सदर प्रखंड पहुंचे। जहां उन्होंने सभी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया ।उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बेगूसराय कारगिल विजय भवन पहुंचे ।जहां समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक की समाप्ति के बाद बेगूसराय पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पटना के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तथा दूसरे हेलीकॉप्टर से बिहार सरकार के गृह सचिव और डीजीपी साथ में मौजूद थे। उद्घाटन स्थल पर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन कुमार एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष जदयू के जिला अध्यक्ष मौजूद थे।
0 Response to "प्रगति यात्रा के दौरान शनिवार को बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।"
Post a Comment