
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं को थाना पर दिनभर रखा गया।
Saturday
Comment
बलिया( बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।
शनिवार को बेगूसराय जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा क्रम में आने से कुछ घंटे पहले ही सुबह करीब 4:30 बजे में बलिया थाना अपने पुलिस बल के साथ युवा शक्ति के कार्यकर्ता वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव एवं बलवंत कुमार गांधी को बलिया थाना लाया गया । और संध्या करीब 4:00 बजे बांड भरवा कर छोड़ा गया । ज्ञात हो की युवा शक्ति कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी बेगूसराय को ज्ञापन बलिया के विभिन्न मांगों को लेकर सोप थे और प्रगति यात्रा में आए बिहार के मान्य मुख्यमंत्री जी को बलिया के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपने का मांग किए थे।
लेकिन कार्यक्रम से पहले ही युवा शक्ति के कार्यकर्ता को बलपूर्वक थाना पर लाया गया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम खत्म होने के बाद छोड़ गया । हम लोग को कितना भी कैद कर ले मेरी आवाज को दवा नहीं सकते हैं। बलिया के विभिन्न मांगों को लेकर हमारी लड़ाई जो है वह रुकने वाली नहीं है ।
0 Response to "युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं को थाना पर दिनभर रखा गया।"
Post a Comment