
संविधान की वजह से मेरे जैसे लोग PM बने'
Saturday
Comment
लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर संविधान नहीं होता तो मेरे जैसे लोग यहां (PM) नहीं पहुंच पाते। हमारा कोई बैकग्राउंड नहीं था। देश की जनता संविधान के साथ खड़ी रही। देश के प्यार से मैं तीसरी बार पीएम बना। यह संविधान के सामर्थ्य से हुआ।
कांग्रेस परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी: PM
लोकसभा में संविधान पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तथ्यों को देश के सामने रखना जरूरी है। कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मैं इसलिए इस परिवार का उल्लेख करता हूं क्योंकि इस देश में 50 साल एक ही परिवार ने राज किया है। इसलिए देश को यह जानने का अधिकार है। इस परिवार के कुरीति, कुनीति, कुविचार निरंतर चल रही है।
0 Response to "संविधान की वजह से मेरे जैसे लोग PM बने'"
Post a Comment