-->
खेल मंत्री ने बलिया के चमरिया मैदान का क्या निरीक्षण ।

खेल मंत्री ने बलिया के चमरिया मैदान का क्या निरीक्षण ।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । बलिया का एक मात्र खेल मैदान चमडि़या मैदान के जिर्णोद्धार की मांग पर गुरूवार को बलिया पहुंचे सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के द्वारा चमडि़या मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया. बलिया पहुचने पर भाजपा जदयू कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. चमडि़या मैदान के निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया पहुंचे. इस बीच भाजपा के जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा खेल मंत्री को चमडि़या मैदान के जिर्णोद्धार के लिये एक मांग पत्र भी सौंपा गया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सुधांशु एवं जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से माला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को जदयू नेता सह चमडि़या एथलेटिक्स के अध्यक्ष ब्रजकिशोर मेहता ने संबोधित करते हुये कहा कि चमडि़या मैदान बलिया का एक मात्र खेल मैदान है. जिसमें खेल प्रेमी आकर अभ्यास करते हैं. साथ समय समय पर इस मैदान में छोटे-छोटे टूर्नामेंट का भी आयोजन होता है. लेकिन मैदान की स्थिति को देखते हुये इसका जिर्णोद्धार होना जरूरी है. जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना ने कहा कि चमडि़या मैदान की जर्जर अवस्था के कारण बलिया में खेल का विकास नहीं हो पा रहा है. इस मैदान को जिर्णोद्धार कर स्टेडियम बना दिये जाने से यहां प्रतिभा भी निखरकर सामने आयेंगे. साथ ही बडे़ स्तर का टूर्नामेंट का भी आयोजन होता रहेगा. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  खिलाडि़यों से कहा है कि खेलो और मेडल जीतो नौकरी पाओ. मुख्यमंत्री के इस कथन से खिलाडि़यों में उत्साह बढा़ है. बिहार अब विश्व स्तर पर खेल को आगे बढा़ने की तैयारी में जुटी हुई है. जिसको लेकर राज्य में प्रखंड स्तर पर खेल मैदान को विकसित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अश्वस्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही चमडि़या मैदान का जिर्णोद्धार किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ जितेन्द्र साहू, नगर अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह, पार्टी नेता राजकुमार गुप्ता, जदयू नेता मृत्यंजय कुमार, शरफराज आलम, नीरज कुमार, सोनु चौधरी, अभिषेक कुमार सहित एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे.

0 Response to "खेल मंत्री ने बलिया के चमरिया मैदान का क्या निरीक्षण ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article