
6 साल का मासूम हुआ लापता।
Sunday
Comment
जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित कबीर आश्रम के समीप शनिवार को 6 वर्ष शिवराज अपने भाई और बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था खेलने के दौरान शिवराज कहीं गायब हो गया। गायब होने की खबर सुनते ही पिता संजय साह इधर-उधर शिवराज को खोजने लगे जब वह नहीं मिले तो जमुई टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दिया गया। वही पिता संजय साव ने बताया कि मेरा बच्चा पढ़ लिख सकता है,वह घर का मोबाइल नंबर भी जानता हैं।मोहल्ले में पूछे कही पता नहीं चला है।
उन्होंने बताया कि हमें लगता है कि मेरे बच्चे को कोई उठा ले गया है।पिता संजय साह ने यह भी बताया कि अगल बगल के आदमी के द्वारा यह काम किया गया है। शनिवार 4:30 बजे हम मार्केट पानी देने गए हुए थे।पिता ने बताया कि शिवराज सबसे छोटा लड़का है।मोहल्ले के लोगों ने बच्चे को खोजने में पूरी मदद की लेकिन अभी तक वह नहीं मिला है। वही जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ छानबीन में जुट गए। जमुई थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि F.I.R दर्ज कर लिया गया है बच्चों की लापता होने की बात सामने आई है पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा की छानबीन की जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।
0 Response to " 6 साल का मासूम हुआ लापता। "
Post a Comment