
बलिया के परमानंदपुर पंचायत में जदयू कार्यकर्ता की हुई बैठक।
Tuesday
Comment
बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान । बलिया प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम भवन परिसर में जदयू की पंचायत इकाई कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. जिस बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने किया. बैठक में अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं उक्त दिशा में पंचायत व बूथ इकाई को मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक में को संबोधित करते हुये पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमर कुमार सिंह व विधानसभा प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों एवं उनके जनकल्याणकारी नीतियों से बिहार की जनता पूरी तरह से संतुष्ट हैं. बिहार की जनता भलीभांति जानती है कि नीतीश के सुशासन राज से ही बिहार में अमन-चैन एवं सद्भाव कायम हुआ है.
जंगल राज देख चुकी बिहार की जनता विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को भारी जीत दिला जंगल राज वालों को बता दिया है कि बिहार में अगली बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होगें. बैठक को जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव फातमा खातून, प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो आदि ने भी संबोधित करते हुये अपने-अपने विचार रखे. मौके पर अशोक महतो, विनोद साह, मो बेलाल, पहाडपुर पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र महतो, हिज्जुबुर रहमान, इमरान अली, अशरफ अली, राशिद इकबाल, रंजीत पोद्दार, शंकर महतो, टिंकू तांती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
0 Response to "बलिया के परमानंदपुर पंचायत में जदयू कार्यकर्ता की हुई बैठक।"
Post a Comment