-->
 500 से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार , खिल उठे चेहरे।

500 से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार , खिल उठे चेहरे।



बिहार सरकार , श्रम विभाग की प्रशासनिक इकाई जिला नियोजन कार्यालय ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया। आयोजित रोजगार मेला में 21 कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में 500 से ज्यादा युवा और युवतियों को रोजगार मिला वहीं 200 से अधिक जरूरतमंदों को नामित कंपनियों ने यथोचित मार्गदर्शन दिया। मेला में बेरोजगारों का हुजूम देखा गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराना था। सरकार की ओर से भी मेला में पांच स्टॉल लगाकर बेरोजगारों को वांछित जानकारी दी गई। डीडीसी सुमित कुमार ने रोजगार मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि रोजगार से विकास को गति मिलती है। इसके लिए उद्यमशीलता जरूरी है। सरकारी नौकरी , निजी कंपनियों में सेवा देने के साथ बेरोजगारी का दंश मिटाने के लिए जरूरतमंदों को स्वरोजगार से जुड़ना होगा। उन्होंने मेला के सफल आयोजन पर खुशी का इजहार करते हुए जिला नियोजन कार्यालय की तारीफ की। भागलपुर प्रमंडल , नियोजन विभाग के उप निदेशक शंभूनाथ सुधाकर ने इस अवसर पर कहा कि मेला का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के साथ उनका यथोचित मार्गदर्शन करना है।

उन्होंने मेला में रोजगार और पंजीकरण बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध रहने की जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवक-युवती इसका लाभ लें। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने मेला में आगत अभ्यागतों को पौधा , स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश से बेरोजगारी मिटाने के लिए कटिबद्ध है। इसी सोच को धरा पर अमलीजामा पहनाने के लिए जिला स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

शिखा राय ने कहा कि इस मेला में 21 कंपनी हिस्सा लेकर 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है जो एक कीर्तिमान है। उन्होंने 200 से ज्यादा बेरोजगारों का मार्गदर्शन किए जाने की भी जानकारी दी। जिला कौशल प्रबंधक अंकुर कुमार सिंह , रजनीश कुमार सिंह , रोहित रंजन , अंशुमान जी   आदि ने भी समारोह को संबोधित किया और रोजगार मेला के महत्व पर प्रकाश डाला। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने रोजगार मेला को लेकर आयोजित समारोह का किताबी अंदाज में मंच संचालन किया और खूब वाहवाही लूटी। इस दरम्यान मेहमानों ने कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा और युवतियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मेला के सफल आयोजन के लिए विभागीय कर्मी सुनील गौतम , धीरज कुमार , गौतम कुमार , समाजसेवी रजनीश कुमार सिंह , रोहित रंजन आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। रोजगार मेला उत्साह के वातावरण में संपन्न हो गया।

0 Response to " 500 से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार , खिल उठे चेहरे।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article