
फोरलेन पर तेज रफ्तार का कहर दुर्घटना में युवक की गई जान।
Monday
Comment
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फोर लेन पर जानीपुर के समीप बीती रात में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही अज्ञात वाहन से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दरोगा विनीत कुमार एवं बलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक 22 वर्षीय दिलखुश कुमार पिता अजय पासवान साकिन गोगरी, थाना गोगरी जमालपुर जिला खगड़िया का रहने वाला बताया जाता है। मृतक के पिता अजय पासवान ने बलिया थाना पर पुत्र के शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि उनका बेटा रविवार को तीसरे पहर लगभग 4:00 बजे अपने घर से बगैर कोई किसी को बताएं निकला था।
जो देर रात तक घर नहीं लौटा ।और उसके मोबाइल नंबर से बलिया थाना पुलिस के द्वारा बीती रात में सूचना मिलने पर थाना पर पहुंचे। जहां पीड़ित पिता एवं उसके भाई का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की जानकारी देते हुए बलिया थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह सहायक इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानीपुर के समीप महारानी लाइन होटल के पास मिरत अवस्था में दिलखुश कुमार का शब् सड़क किनारे पड़ा हुआ था। देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात वाहन से कुचल कर इसकी मौत हुई है। इसके साथ इसका एक साथी भी घर से इसके साथ चला था जो कुछ भी सही से बता नहीं पा रहा है। उसका कहना है की पेशाब करने के लिए रोड पर करने के क्रम में सड़क घटना में इसकी मौत हो गई है । घटना के बाद मृतक का साथी कहां लापता हुआ है उसकी तलाश की जा रही है।
मृतक दिलखुश पासवान की शादी मधेपुरा जिला के मंजुरा गांव में लगभग 2 साल पहले हुई थी। दिलखुश कुमार को एक 1 वर्ष का पुत्र भी है । पत्नी एवं मां सहित घर के सभी सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है ।अजय पासवान को दो पुत्र एवं एक पुत्री है । यह दिलखुश कुमार घर में सबसे बड़ा बेटा था जो अपने गांव गोगरी जमालपुर में ही मोटिया मजदूरी का काम करके भरण पोषण करता था। बलिया पुलिस सड़क दुर्घटना का मामला थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आपके लिए यह खबर बलिया से फ़रोग़ उर रहमान ने लिखा।
0 Response to "फोरलेन पर तेज रफ्तार का कहर दुर्घटना में युवक की गई जान।"
Post a Comment