
डा. नीरज साह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण
Sunday
Comment
बढ़ती ठंड को लेकर जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलबा बाजार पन्ना गांव और कांवर मदरसा में रविवार को डा. नीरज साह ने एक हजार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान कंबल लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी।
कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि आलोक कुमार, कोआपरेटिव मुंगेर प्रक्षेत्र के उप चेयरमैन श्रीकांत यादव सहित गांव के कई लोग मौजूद थे। कंबल वितरण के दौरान लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए डा. नीरज साह के कार्यों की खूब सराहना की और ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा लोगों ने डा. साह को गरीबों का मसीहा बताया। इस अवसर पर नीरज साह ने कहा कि वे हमेशा समाज के पिछड़े, असहाय लोगों के साथ हैं। आदिवासी, गरीब और असहाय की मदद के लिए उनके सुख-दुख में वे हमेशा आगे रहते हैं
0 Response to "डा. नीरज साह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण"
Post a Comment