
एक बार फिर अन्नपूर्णा बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।
Saturday
Comment
जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के बरूअट्टा गांव के समीप एक बस BR46 C 3247ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक पर सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान चकाई थाना के लीलूडीह गांव निवासी प्रदीप उपाध्याय 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपनी छोटी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए जमुई आया हुआ था।
छोटी बहन को परीक्षा केंद्र में छोड़कर अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए सिकंदरा थाना के दूबेडीह गांव गया हुआ था। दूबेडीह गांव से वे अपनी बाइक से जमुई आ रहा था जैसे ही उसकी बाइक बरूअट्टा गांव के समीप पहुंची कि विपरीत दिसा से आ रही अन्नपूर्णा बस के द्वारा बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक का परखच्चा उड़ गया और बाइक पर सवार राहुल की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना 112 की पुलिस टीम को दी। सूचना मिलने के बाद 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को उठा कर सदर अस्पताल लाया, साथ ही अन्नपूर्णा बस को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर अगर गाड़ी छोड़कर नहीं भागता और एंबुलेंस या निजी अस्पताल में लेकर चला जाता तो आज राहुल जिंदा होता। वहीं सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर में गमगीन हो रहा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि दो माह पूर्व ही राहुल के पिता की भी मौत हो चुकी है। एक भाई है जो दो आंख से सूरदास है। घर का राहुल ही एक कमाउ पुत्र था और चकाई में ही एक दुकान में रहकर काम किया करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था। लेकिन अन्नुपूर्णा बस के द्वारा उस घर को अनाथ कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले भी अन्नुपूर्णा बस रोड हादसे एवं शराब तस्करी मामले में मल्लेपुर थाना में जप्त किया गया था।
0 Response to " एक बार फिर अन्नपूर्णा बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।"
Post a Comment