
धोखाधड़ी से जमीन लिखने को ले पाठकचक गाँव से दर्जनों की संख्या में आए पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच DM को आबेदन देकर लगाई गुहार
Saturday
Comment
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक गांव निवासी नरेश राम व उसका भाई प्रदीप कुमार राम ने गांव के ही यदुनंदन यादव द्वारा धोखे से जमीन लिखवा लेने को लेकर गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे जहां डीएम अभिलाष शर्मा को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के माध्यम से पीड़ित नरेश राम ने बताया कि वह दोनों भाई को कुछ पैसे की आवश्यकता हुई तो वह अपने गांव के यदुनंदन यादव के पास जमीन बेचने की बात किया और दुसरे दिन यदुनंदन यादव, सोनू कुमार, शोभा देवी घर पर आकर जमीन खरीद एवं बिक्री का बात किए।
बात-चीत में खाता नं. 302, खासरा नं. 1055 एवं 1058 में 24 डिसमिल जमीन बेचने की बात तय हुआ। जिसके बाद उक्त लोगों ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के लिए जमुई रजिस्ट्री ऑफीस चलना है। उसके बाद दोनो भाई रजिस्ट्री ऑफीस पहुंचे जहां केवाला कागज पर दोनो भाई से हस्ताक्षर करा लिया गया। लेकिन जिस जमीन पर बात तय हुआ था उसके अलावा भी एक और केवाला तैयार किये हुये थे और उसी खाता-खसरा के जमीन के अंदर दुसरा केवाला जिसका खाता नं.416 एवं खसरा नं.1921, 07 डिसिमिल जमीन धोखा देकर हस्ताक्षर करवा लिया था। उसके दो तीन दिन बाद गांव में हल्ला किया कि नरेश राम और प्रदीप कुमार राम का घर का जमीन लिखा लिया। इसको लेकर जब रजिस्ट्री कचहरी आकर पता किया तो पता चला की मेरा घर का भी जमीन लिखा लिया है।
0 Response to "धोखाधड़ी से जमीन लिखने को ले पाठकचक गाँव से दर्जनों की संख्या में आए पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच DM को आबेदन देकर लगाई गुहार"
Post a Comment