-->
धोखाधड़ी से जमीन लिखने को ले पाठकचक गाँव से दर्जनों की संख्या में आए पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच DM को आबेदन देकर लगाई गुहार

धोखाधड़ी से जमीन लिखने को ले पाठकचक गाँव से दर्जनों की संख्या में आए पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच DM को आबेदन देकर लगाई गुहार




जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट
..

जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक गांव निवासी नरेश राम व उसका भाई प्रदीप कुमार राम ने गांव के ही यदुनंदन यादव द्वारा धोखे से जमीन लिखवा लेने को लेकर गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे जहां डीएम अभिलाष शर्मा को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के माध्यम से पीड़ित नरेश राम ने बताया कि वह दोनों भाई को कुछ पैसे की आवश्यकता हुई तो वह अपने गांव के यदुनंदन यादव के पास जमीन बेचने की बात किया और दुसरे दिन यदुनंदन यादव, सोनू कुमार, शोभा देवी घर पर आकर जमीन खरीद एवं बिक्री का बात किए।


बात-चीत में खाता नं. 302, खासरा नं. 1055 एवं 1058 में 24 डिसमिल जमीन बेचने की बात तय हुआ। जिसके बाद उक्त लोगों ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के लिए जमुई रजिस्ट्री ऑफीस चलना है। उसके बाद दोनो भाई रजिस्ट्री ऑफीस पहुंचे जहां केवाला कागज पर दोनो भाई से हस्ताक्षर करा लिया गया। लेकिन जिस जमीन पर बात तय हुआ था उसके अलावा भी एक और केवाला तैयार किये हुये थे और उसी खाता-खसरा के जमीन के अंदर दुसरा केवाला जिसका खाता नं.416 एवं खसरा नं.1921, 07 डिसिमिल जमीन धोखा देकर हस्ताक्षर करवा लिया था। उसके दो तीन दिन बाद गांव में हल्ला किया कि नरेश राम और प्रदीप कुमार राम का घर का जमीन लिखा लिया। इसको लेकर जब रजिस्ट्री कचहरी आकर पता किया तो पता चला की मेरा घर का भी जमीन लिखा लिया है।

वहीं जमीन लौटाने को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गया था। जिसमें यदुनंदन यादव द्वारा जमीन लौटाने की बात को स्वीकार भी किया था लेकिन अब वे लोग जमीन लौटाने को तैयार नहीं है। इस मामले को सिकंदरा थाने की पुलिस को भी जानकारी दी गई थी जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। वहीं पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।


0 Response to "धोखाधड़ी से जमीन लिखने को ले पाठकचक गाँव से दर्जनों की संख्या में आए पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच DM को आबेदन देकर लगाई गुहार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article