
बोर्ड चकाचक लेकिन काम का निकल गया हवा।
Friday
Comment
आकाश राज की रिपोर्ट
जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत गरसंडा पंचायत में 15वां वित्त आयोग के द्वारा वार्ड नंबर 4 में PWD रोड से लेकर नंदकिशोर घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य लगभग 7 लाख 46 हजार 300 में करवाया गया। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है । सड़क का निर्माण ऐसा हुआ कि ढलाई का गिट्टी बालू 6 महीना में ही उड़ने उड़ने लगा और सड़क टूट चुकी है। ग्रामीणों ने बताया की सड़क का निर्माण करवाएं हुए लगभग 6 महीना भी नहीं हो पाया कि सड़क पर ढलाई में प्रयोग किए गए गिट्टी बालू अलग होकर साफ तौर पर सड़क पर दिखना शुरू हो गया है।
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा ऑफिस में इतना घूसखोरी का काम होता है कि ठेकेदार अपना घर बेचकर तो काम नहीं ना करेगा अगर ऑफिस अपना कमीशन नहीं ले तो काम एक नंबर होगा । 2000 में बने हुए सड़क में उस समय घूसखोरी इतना नहीं था। अभी तो 30% से 40% में काम होता है बाकी तो कार्यालय और मुखिया में ही चला जाता है। वही गरसंडा मुखिया अशोक पासवान से फोन के माध्यम से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि जिस दिन ढलाई हो रहा था उसी दिन बारिश पड़ गया और मुझे जानकारी हुई है तो मैं उस पर सीमेंट का घोल चिढ़ाने की बात कहे हैं। उन्होंने ठेकेदार को कहा के सीमेंट का घोल चढ़वा देंगे।
वहीं उनकी बात सुनते हुए स्थानीय लोगों ने कहा 6 महीना पहले जब ढलाई हो रहा था उस समय ठंड का समय था।बच्चा भी बता सकता है कि सीमेंट का घोल चढ़ाने के बाद वह पापड़ी बनकर उखड़ जाएगा और स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा । वहीं कुछ लोगों ने कहा की मुखिया को पंचायत में उस वक्त देखे थे जब मुखिया जी वोट मांगने के लिए आए हुए थे। उसके बाद आज तक मुखिया नजर नहीं आए।
0 Response to "बोर्ड चकाचक लेकिन काम का निकल गया हवा।"
Post a Comment