-->
जिलाधिकारी ने की जनता के दरबार में जिलाधिकारी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने की जनता के दरबार में जिलाधिकारी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन



सोमवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा के द्वारा जनता के दरबार में जिलाधिकारी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि यह ऑनलाइन पोर्टल jilajantadarbar.bih.nic.in/बनाया गया है

जमुई की जनता अपना आवेदन बड़े सरल तरीके से ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से जो भी शिकायत है जमा कर सकते हैं ।जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि लोगों को कई बार छोटी-छोटी समस्याओं के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं, और उसका समय पर निष्पादन नहीं हो पाता है । इसलिए हमने सभी पदाधिकारियों के स्तर पर पोर्टल का इनॉग्रेशन किया है ।जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि आवेदक अपना आवेदन घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से पोर्टल पर जमा कर सकते हैं और आवेदक को एसएमएस के माध्यम से पता चल जाएगा कि किस तिथि को समाहरणालय आकर अपनी समस्याओं को बताने का मौका मिलेगा।

आवेदक का शिकायत जिस पदाधिकारी से संबंधित है उनको भी मार्क किया जाएगा और सम्बंधित पदाधिकारी के लॉगिन पर दिखाई देगा । उन्होंने बताया कि स्टेप बाय स्टेप आवेदक को मैसेज जाएगा कि उनका आवेदन का स्टेटस क्या है ।जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में बहुत लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं वो भी जारी रहेगा । अगर आवेदनकर्ता ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना नहीं जानते हैं, तो वो भी सम्बंधित कार्यालय में आकर अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं ।सम्बंधित कार्यालय द्वारा आवेदन को पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात् हमारे लॉगिन में दिखाई देगा तथा जिन पदाधिकारी को मार्क किया जाएगा।उनके लॉगिन पर भी दिखाई देगा । जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि संबंधित पदाधिकारी से संतोष जनक जवाब पाए जाने पर आवेदन का निष्पादन किया जाएगा अगर जवाब असंतोषजनक पाए जाते हैं तो पुनः जांच के लिए संबंधित कार्यालय को भेज दिया जाएगा ।

और फिर वही प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सम्बंधित कार्यालय द्वारा निष्पादन किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे ।

0 Response to "जिलाधिकारी ने की जनता के दरबार में जिलाधिकारी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article