
सात प्रत्याशी मैदान में, सभी को मिला चुनाव चिन्ह।
Tuesday
Comment
प्रथम चरण में 40 जमुई लोकसभा क्षेत्र (सु.) का चुनाव कराया जा रहा है। कुल सात प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। सभी सात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कलमकारों को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक राजद उम्मीदवार अर्चना कुमारी को लालटेन , लोजपा रामबिलास के प्रत्याशी अरुण कुमार भारती को हेलीकाप्टर , बसपा उम्मीदवार सकलदेव दास को हाथी , लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जगदीश प्रसाद को टेलीफोन , राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार श्रवण कुमार को फूल गोभी , एसयूसीआई प्रत्याशी संतोष कुमार दास को बैट्री टॉर्च तथा निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष पासवान को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
उन्होंने उम्मीदवारों से आयोग के गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपील की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसी संदर्भ में बताया कि इस क्षेत्र में नक्सल प्रभावित बूथों की संख्या 223 और क्रिटीकल मतदान केंद्रों की संख्या 502 है। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का संकल्प व्यक्त किया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार सिंह समेत कई संबंधित जन इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Response to "सात प्रत्याशी मैदान में, सभी को मिला चुनाव चिन्ह।"
Post a Comment