
सिलेंडर 30.50 रुपए सस्ता हुआ।
Sunday
Comment
कच्चे तेल और गैस की कीमतों में अतंर्राष्ट्रीय बाजार में उठा-पटक जारी है। इस बीच वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन भारतीय गैस वितरक कंपनियों के द्वारा आमलोगों को बड़ा तोहफा दिया गया है। कंपनियों ने एक अप्रैल से एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव की घोषणा की है। कंपनियों ने देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की राहत दी है. इससे महंगाई से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत कम कर दी गई है.
OMCs ने प्रति सिलिंडर 30.50 रुपए घटाए हैं. नई कीमत आज से ही लागू होगी. पिछले तीन महीनों से दाम बढ़ रहे थे. अब दाम बढ़ने के ट्रेंड पर ब्रेक लग गया है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले मार्च में रुपए 25.50 प्रति सिलिंडर की कीमत बढ़ी थी. फरवरी में भी 14 रुपए और जनवरी में 1.50 रुपए दाम बढ़े थे। इसके अलावा OMCs हवाई ईंधन के दाम भी घटाए हैं. कीमतों में क़रीब रु 502.91/किलो लीटर की राहत दी गई है. पिछले महीने 624.37/ किलो लीटर के हिसाब से दाम बढ़े थे. ईंधन की नई दरें भी आज से लागू होंगी
0 Response to "सिलेंडर 30.50 रुपए सस्ता हुआ।"
Post a Comment