-->
विश्व स्वास्थ दिवस पर मंच के सदस्यो द्वारा दिया गया संदेश। मेरा स्वास्थ, मेरा अधिकार, मेरा पर्यावरण।

विश्व स्वास्थ दिवस पर मंच के सदस्यो द्वारा दिया गया संदेश। मेरा स्वास्थ, मेरा अधिकार, मेरा पर्यावरण।

 



पर्यावरण संरक्षण के लिए थोड़ी राशि खर्च कर हजारों लाखों रुपया अपने स्वास्थ पर होने वाले  खर्च को बचाया जा सकता है। विश्व स्वास्थ दिवस के मौके पर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के एक दर्जन सदस्यो द्वारा अपने 431वें रविवारीय यात्रा के क्रम में जमुई से चलकर धमना ग्राम पहुंच कर लोगो को अपने स्वास्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए पर्यावरण को संरक्षण करने की अपील की गई। इस अवसर पर धमना ग्राम के काली मंदिर एव शिव मंदिर परिसर में दो दर्जन पौधा और पूर्व से लगें शिशु पौधा को संरक्षित किया गया। यात्रा का नेतृत्व करते हुए सचिराज ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा इस बार विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर मेरा स्वास्थ मेरा अधिकार का नारा दिया है यह नारा केवल नारा तक ही सीमित ना हो। अपने स्वास्थ को बेहतर रखना हम सब का अधिकार होना चाहिए स्वास्थ सही रहेगा तो वेफुजुल खर्च से बचा जा सकता है। इसके लिए सबसे सार्थक उपाय है सामूहिक रूप से पर्यावरण को बेहतर बनाने का प्रयास करें। लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए राहुल सिंह राठौर ने बताया अगर अपने स्वास्थ को बेहतर रखना है

तो सबसे बेहतर उपाय है अपने आस-पास के वातावरण को सुधार करें इसके लिए जहां तक संभव हो पौधारोपण करें, पूर्व से लगे पौधा का संरक्षण और उसकी लगातार देखभाल करना चाहिए इससे पर्यावरण में बेहतर प्रभाव देखने को मिल सकता है।सामाजिक कार्यों में हमेसा योगदान करते वाले धमना निवासी अभिलाष कुमार द्वारा बताया गया की हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ की चिंता है, हर व्यक्ति अपने गलत खान-पान रहन- सहन की चर्चा तो करता है पर अमल कर ही नहीं पता है। ग्रामीणों के समक्ष मंच के कार्यों को बताते हुए कहा कि ऐसे ही सामूहिक रूप से प्रत्येक रविवार को हमलोग अपने गांव में कुछ कुछ कार्य श्रम दान कर करे तो जल्द ही इस गांव में पर्यावरण से संरक्षित एव सामाजिक बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर राहुल सिंह, धीरज कुमार सिंह, शैलेश भारद्वाज,  विवेक कुमार, मोहित कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, सचीराज पद्ममाकर, अभिलाष कुमार, विपिन कुमार पाण्डेय, रामानंद कुमार, राहुल कुमार, कारू कुमार साह,मोहित सिंह, विकास कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Response to "विश्व स्वास्थ दिवस पर मंच के सदस्यो द्वारा दिया गया संदेश। मेरा स्वास्थ, मेरा अधिकार, मेरा पर्यावरण।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article