
बढ़ता प्रदूषण हर छठा मौत का जिम्मेदार।
Sunday
Comment
'द बीएमजे' (द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल) में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार बाहरी वायु प्रदूषण भारत में प्रति वर्ष 21 लाख 80 हजार लोगों की जिंदगी छीन लेता है। साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले आज अपने रविवारीय यात्रा के 430 वीं क्रम में श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम से बाजार बुधवन तालाब चौंक होते हुए विट्ठलपुर ग्राम पहुंच कर लोगों को अपने आसपास पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की गई।
इस अवसर पर लवकिशोर मिश्रा के निजी जमीन पर पौधा रोपण किया गया एवं उनके द्वारा ही सभी पौधे को संरक्षण रखने का भी संकल्प लिया गया।मौके पर उपस्थित शिक्षक एव पर्यावरणविद्घ आनंद किशोर मिश्रा द्वारा बताया गया की दुनिया भर में हर तरह के प्रदूषण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। 2019 में विश्व के करीब 90 लाख लोगों की मौत के लिए प्रदूषण जिम्मेदार था। प्रकाशित अध्ययन के अनुसार बाहरी वायु प्रदूषण भारत में प्रति वर्ष 21 लाख 80 हजार लोगों की जिंदगी छीन लेता है। जो की हर छठा मौत का जिम्मेदार है। यह आंकड़े हर साल बढ़ता जाता है।
जो भविष्य के लिए खतरनाक साबित होता जा रहा है। इसके बचाव के लिए जहां भी संभव हो पौधा रोपण करना चाहिए ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ रह सकें। सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के बचाव के लिए अपने आसपास जितना भी संभव हो हरा भरा क्षेत्र बनाने का प्रयास करें प्राकृतिक संसाधनों को बचाव के लिए सामूहिक रूप से जागरूक होकर कार्य करना चाहिए। ताकि अपने भविष्य को सुरक्षित वातावरण दें सकें। इस अवसर पर आनंद किशोर मिश्रा, राहुल सिंह, धीरज कुमार सिंह, शैलेश भारद्वाज, विवेक कुमार, मोहित कुमार, लड्डू मिश्रा, हर्ष कुमार सिन्हा, लव किशोर मिश्रा, रवि मिश्रा, डबलु पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "बढ़ता प्रदूषण हर छठा मौत का जिम्मेदार।"
Post a Comment