
कडाके की ठंड में भी अनिश्चितकालीन धरना सातवे दिन जारी।
Monday
Comment
विस्थापित 456 किसान अपने मुआवजा, सार्वजनिक अपर क्युल जलाशय (गढ़ी डैम) का मछली निविदा रद्द करने और लिफ़्ट के द्वारा जलाशय के आसपास के गांवों में पानी का प्रबंध सहित चार सूत्री माँगो को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में सात दिनों से इस कंपकपाती ठंड में धरना पर बैठे किसानों के समर्थन में चकाई झाझा,सोनो,खैरा प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुँच कर उनके माँगो का समर्थन करते हुए विस्थापितो को न्याय दिलाने को लेकर भाकपा माले के युवा नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य बाबू साहब सिंह,बासुदेब रॉय,जयराम तुरी, मनोज कुमार पांडेय, कंचन रजक,रमेश याद के नेतृत्व में सैकड़ों किसान न्याय मार्च निकालते हुए किसान अपने हाथों तख्ती लेकर जिला पदाधिकारी खोलो कान नही तो होगा चक्का जमा, विस्थापित 456 किसानों को मुआवजा दो,गढ़ी डैम का मछली निविदा रद्द करो का नारा लगाते हुए कचहरी चौक महराजगंज, पोस्ट ऑफिस अस्पताल रोड होते हुए पूरे शहर किसानों को न्याय देने को लेकर मार्च किया वही मार्च को सम्बोधित करते हुए किसानों ने कहा विस्थापित 456 किसान लगातार सर्द भरी मौषम में खुली आकाश के नीचे अपनी मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर धरना पर बैठे है और जिला प्रशाशन निर्दय बनी बैठी है वही किसानों का अनिश्चितकालीन धरना और किसानों का यह न्याय मार्च तो अभी अंगड़ाई है
आगे और तीखी लड़ाई होगी हम सब किसान गाँव गांव मे खेत खलिहान में आवाज उठेगी ओर पूरे जमुई का चक्का जाम करेगा नही किसानों की मांग पूरा करे वही भाकपा माले के युवा नेता सह बीस सूत्री सदस्य बाबू साहब सिंह ने कहा कि विस्थापित किसानों को मुआवजा और मछली निविदा को रद्द नही किया गय तो हर चौक चौराहे पर पुतला जलाया जायेगा वही भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि किसानों के समर्थन में कल चकाई प्रखण्ड कमिटी और किसानों के द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला जाएयेगा आज के न्याय मार्च में वरिष्ठ अधिवक्ता दयानंद सिंह,संजय राय, मो सलीम,नागेश्वर महतो,बासुदेव हासदा,मनोहर सिंह,गुलटन पूजहर,राजकिशोर किस्को, नितेश्वर आजाद,कल्लू मरांडी,मो यूनुस मिया,बुधन यादव,कारू यादव, रामदेव यादव, मसुदन यादव, प्रदीप यादव,मुकेश यादव,बंगाली यादव,केवल यादव,रहमान मिया जिब्राइल मिया कारू नैया, सामदेव यादव,प्रदीप,मतला बासुदेब यादव मरांडी,यसीम,जाबिर,गुड्डू सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित है
0 Response to "कडाके की ठंड में भी अनिश्चितकालीन धरना सातवे दिन जारी।"
Post a Comment