कडाके की ठंड में भी अनिश्चितकालीन धरना सातवे दिन जारी।
Monday
Comment
विस्थापित 456 किसान अपने मुआवजा, सार्वजनिक अपर क्युल जलाशय (गढ़ी डैम) का मछली निविदा रद्द करने और लिफ़्ट के द्वारा जलाशय के आसपास के गांवों में पानी का प्रबंध सहित चार सूत्री माँगो को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में सात दिनों से इस कंपकपाती ठंड में धरना पर बैठे किसानों के समर्थन में चकाई झाझा,सोनो,खैरा प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुँच कर उनके माँगो का समर्थन करते हुए विस्थापितो को न्याय दिलाने को लेकर भाकपा माले के युवा नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य बाबू साहब सिंह,बासुदेब रॉय,जयराम तुरी, मनोज कुमार पांडेय, कंचन रजक,रमेश याद के नेतृत्व में सैकड़ों किसान न्याय मार्च निकालते हुए किसान अपने हाथों तख्ती लेकर जिला पदाधिकारी खोलो कान नही तो होगा चक्का जमा, विस्थापित 456 किसानों को मुआवजा दो,गढ़ी डैम का मछली निविदा रद्द करो का नारा लगाते हुए कचहरी चौक महराजगंज, पोस्ट ऑफिस अस्पताल रोड होते हुए पूरे शहर किसानों को न्याय देने को लेकर मार्च किया वही मार्च को सम्बोधित करते हुए किसानों ने कहा विस्थापित 456 किसान लगातार सर्द भरी मौषम में खुली आकाश के नीचे अपनी मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर धरना पर बैठे है और जिला प्रशाशन निर्दय बनी बैठी है वही किसानों का अनिश्चितकालीन धरना और किसानों का यह न्याय मार्च तो अभी अंगड़ाई है





0 Response to "कडाके की ठंड में भी अनिश्चितकालीन धरना सातवे दिन जारी।"
Post a Comment