-->
पान समाज ने किया राजद प्रत्याशी शमशाद आलम का स्वागत

पान समाज ने किया राजद प्रत्याशी शमशाद आलम का स्वागत



जमुई, संवाददाता। महागठबंधन से राजद प्रत्याशी मोहम्मद शमशाद आलम का शनिवार को इंडियन इंक्लूसिव पार्टी कार्यालय, सरजू बाबू गढ़ इंडपे, जमुई में जोरदार स्वागत किया गया। शमशाद आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे, जहां इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार ने उन्हें पेड़ और करनी भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय पान महासंघ के श्री शंभू तांती, प्रकाश तांती, शंभू शरण, मोहम्मद लुकमान खान, विशेश्वर तांती सहित बड़ी संख्या में मौजूद सदस्यों ने फूल मालाओं से राजद प्रत्याशी का अभिनंदन किया।

सभा को संबोधित करते हुए शमशाद आलम ने कहा कि यह पान समाज के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पान व्यवसाय से जुड़े लोगों को हर स्तर पर उचित पहचान और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधानसभा पहुंचने पर पान समाज के विकास और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। शमशाद आलम ने जनता से कहा कि अपने एक-एक कीमती मत से उन्हें मजबूत बनाएं और विधानसभा भेजने का कार्य करें। उनका कहना था कि उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहेगा। इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार ने पान समाज को सम्मानित करते हुए सरजू बाबू को याद किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह करोड़ों जनता की आशा और आशीर्वाद का प्रतीक है, जिसे मजबूत बनाना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम के दौरान अमरथ के मुखिया संजय यादव और रूस्तम खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "पान समाज ने किया राजद प्रत्याशी शमशाद आलम का स्वागत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article