
जनता ही मेरी ताकत है। उदय नारायण चौधरी
Saturday
Comment
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सिकंदरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद वे लगातार क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, गांव-गांव घूम रहे हैं और जनता का हालचाल जान रहे हैं। उदय नारायण चौधरी को इलाके में एक जमीनी नेता के रूप में जाना जाता है। वे आम जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले नेता माने जाते हैं।
नामांकन के बाद भी उन्होंने भीड़ से घिरे हुए सादगी भरे अंदाज़ में कहा ।जनता का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है, मैं विकास की बात करूंगा, वादे नहीं सपने पूरे करूंगा। जहां एक ओर दूसरे प्रत्याशी प्रचार के नए तरीकों में व्यस्त हैं, वहीं उदय नारायण चौधरी पुराने अंदाज़ में लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं कभी किसी किसान के खेत में रुक जाते हैं, तो कभी युवाओं के बीच बैठकर उनकी बातें सुनते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उदय बाबू हमारे बीच रहते हैं, यही उनकी सबसे बड़ी पहचान है। सिकंदरा की राजनीति में उनका फिर से सक्रिय होना, RJD खेमे में नई उम्मीद और जोश लेकर आया है।
0 Response to "जनता ही मेरी ताकत है। उदय नारायण चौधरी"
Post a Comment