
किराया मांगने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली।
Wednesday
Comment
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल मोड़ के पास मंगलवार की रात किराया मांगने को लेकर बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को ताबड़तोड़ तीन गोली मारी जो पेट और छाती में लगी। घायल ई रिक्शा चालक की पहचान सिकंदरा निवासी शंभू साव के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ई- रिक्शा चालक तीन-चार युवकों को लेकर जाजल गांव की ओर गया था। जाजल मोड़ के पास सभी युवक नीचे उतर गए। उसके बाद ई रिक्शा चालक के द्वारा किराया मांगा जाने लगा।
लेकिन युवकों के द्वारा किराया देने से इनकार कर दिया गया। इसी किराया के लेनदेन को लेकर तूतू मैंमैं हुई। फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गया । उसके बाद बदमाशों ने ई रिक्शा चालक के पेट और छाती में ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी। जिससे ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।डॉक्टर घनश्याम सुमन ने बताया कि युवक को तीन गोली मारी गई है। जिसमें एक गोली और जिश्म के आर पार हो गया जबकि दो गोली जिश्म के अंदर ही फंसी हुई है जिस वजह से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Response to "किराया मांगने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली।"
Post a Comment