
आलू लदा पिकअप पेड़ में मारी टक्कर चालक की हुए मौत
Thursday
Comment
जमुई जिले के झाझा-सिमुलतला आवासीय विद्यालय के समीप अनियंत्रित आलू लदा पिकअप पेड़ से टकराने से चालक की मौत हो गई जबकि पिकअप में बैठे उसे साथी घटना मे घायल हो गया।मृतक की पहचान गौतम यादव(30वर्ष)बक्सर जिला क्षेत्र का रहने वाला था जो रामगढ़ में पिकअप चलाने का काम किया करता था।इधर अस्पताल में घायल मृतक के साथी की पहचान रोहित कुमार साकिन सीसीएल काॅलौनी एनटीएस बरकना रामगढ़ झारखंड के रूप में हुई जिसका इलाज चिकित्सक के द्वारा किया गया। बताया जाता है कि गौतम आलू लदा पिकअप गुरूवार की देर शाम को रामगढ़ से लेकर चला था और वह मुंगेर ओर जाने वाला था।
इधर अस्पताल में घायल ने बताया कि मै और मेरा साथी आलू पहुॅचाने के लिये मुंगेर दिशा के लिये जा रहा था कि तभी लगभग 3 बजे रात्रि गौतम को गहरी नींद लगने जिससे वह बार सोने की अवस्था में आ रहा था जिसके बाद मैने वाहन रोकर उसे सो जाने की बात की लेकिन गौतम सोया नही और अचानक एक बिजली का खंभा तोड़ते हुये सड़क किनारे पेड में जोरदार टक्कर मार दी जिससे हमदोनो घायल हो गये।वही अस्पताल में गौतम को इलाज के लिये लाया गया लेकिन अस्पताल में पहुॅचने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर घायल को अस्पताल लेकर पहुॅचे सिमुलतला थानाक्षेत्र के चैकीदार कमरूद्धीन ने बताया कि हमलोग थाना में डयूटी पर थे कि तभी कुछ लोगों के द्वारा घटना की जानकारी सिमुलतला पुलिस को दिया जिसके बाद मौके स्थल पर पुलिसबल पहुॅचा और पिकअप में फंसे दोना को बाहर निकालने के बाद इलाज के लिये रेफरल अस्पताल भेजा।वही सिमुलतला पुलिस घटना के बाद मृतक के परिजनों को घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी देते हुये कागजी कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया में जुट चुके।
0 Response to "आलू लदा पिकअप पेड़ में मारी टक्कर चालक की हुए मौत"
Post a Comment