
स्थापना दिवस को लेकर बैठक। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से लेकर पंचायत के प्रतिनिधि थे उपस्थित
Saturday
Comment
शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 24 व स्थापना दिवस जो 28 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई के लोकप्रिय सांसद चिराग पासवान होंगे । कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जमुई के द्वारिका विवाह भवन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्त्ता एवं नेताओं की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने भाग लिया। बैठक में जिला से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा की पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस पटना के बापू सभागार में जो होने जा रहा है। इसमें जमुई लोकसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होने कहा कि आज तक के जितने भी स्थापना दिवस मनाया गया वह सभी से बड़ा और ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सिकंदरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, महिला जिला अध्यक्ष संगीता पासवान, पिंकी वर्मा, युवा प्रदेश महासचिव रिंकू सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, लोजपा नेता राहुल भावेश, प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, मिथलेश पासवान, हरेराम रावत, प्रवीण सिंह, रौशन बिस्कर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, सकलदेब यादव एवं बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "स्थापना दिवस को लेकर बैठक। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से लेकर पंचायत के प्रतिनिधि थे उपस्थित"
Post a Comment