
साइड लेने के विवाद में महाराजगंज बाजार में कार सवार के साथ हुई मारपीट
Thursday
Comment
जमुई शहर के व्यस्ततम महाराजगंज बाजार में साइड लेने के विवाद में कार सवार के साथ मारपीट की गई जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों ने बताया कि तीन लोग सोनो में बजाज बाइक का शोरूम चलाते हैं।शोरूम बंद कर तीनो कार से वापस अपने घर खैरमा जा रहे थे।जैसे ही कार महाराजगंज स्थित धर्मशाला के पास पहुंची।इसी दौरान एक दर्जन से अधिक की संख्या में शराब के नशे में धुत युवक सड़क के बीच में आ गया।
उसके बाद कार की हॉर्न बजाई गई।फिर वे लोग गाली गलौज करने लगे।जब सभी लोग कार से नीचे उतरे तो तीनों की लाठी,डंडे व बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी।घायल ने बताया कि मारपीट करने के दौरान उनके पास से 2 लाख रुपया और एक सोने का चैन भी छीन लिया।उसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए सभी लोग फरार हो गया।वहीं एक बदमाशों में एक की पहचान हुई है जो कल्याणपुर का रहने वाला चंदन कुमार है।बाकी अन्य बदमाशों को हमलोग नहीं पहचानते हैं। लेकिन सभी शहर के कल्याणपुर का ही रहने वाला है।वही घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा निवासी गंगदेव सिंह के पुत्र मोती कुमार, राजेश कुमार सिंह और स्वर्गीय संजय सिंह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। तीनों एक ही परिवार के बताए जाते हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी का कहना है कि साइड देने के विवाद में मारपीट हुई है।लूटपाट जैसी घटना की सूचना नहीं है घायलों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद अग्रतार कार्रवाई की जाएगी हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0 Response to "साइड लेने के विवाद में महाराजगंज बाजार में कार सवार के साथ हुई मारपीट "
Post a Comment