
विवाहित महिला के साथ युवक पहले खुद किया दुष्कर्म फिर दोस्तों के साथ करने का कर रहा था प्रयास
पति घर चलाने के लिए बाहर में रहकर करता था नौकरी । विवाहित महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म फिर वीडियो रिकॉर्ड करके महिला को ब्लैकमेल करता था घटना जमुई सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा में एक विवाहित महिला के साथ एक युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया जब महिला जमुई थाना में अपने पति और अन्य परिजनों के साथ जाकर आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत की। आरोपी युवक ने पीड़िता को 20मई की रात मैं उस वक्त अपनी हवस का शिकार बनाया जब वो शौच करने घर से बाहर निकली थी। आरोपी घटना को अंजाम देते वक्त शराब के नशे में धुत्त था। आरोपी ने पीड़िता के साथ न केवल दुष्कर्म किया बल्कि घटना के वक्त का एक वीडियो भी बना लिया। बताते चलें कि पीड़िता के पति कोलकाता में रहकर दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी का काम करता था इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी पीड़िता को वीडियो को वायरल करने का भय दिखाकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करता आ रहा था। लेकिन जब आरोपी अपने दोस्तों के साथ भी पीड़िता को संबंध स्थापित करने का दवाब बनाने लगा तो पीड़िता ने पूरे बात की जानकारी अपने पति को दी। इस बात की शिकायत को लेकिन आरोपी के परिवार वाले उल्टे पीड़ित महिला और उसके परिवार को ही धमकी देने लगे और थाना में शिकायत दर्ज न करने का दवाब बनाने लगे। पीड़िता द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत महिला थाना में की गई।महिला थाना के थानाध्यक्ष ममता गिरी ने पीड़िता से मामले की गहन पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "विवाहित महिला के साथ युवक पहले खुद किया दुष्कर्म फिर दोस्तों के साथ करने का कर रहा था प्रयास"
Post a Comment