-->
बच्चों की तरह करें पेड़ पौधों की देखभाल

बच्चों की तरह करें पेड़ पौधों की देखभाल



जमुई/खैरा (एसएनबी)। रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय खैरा में किया गया पौधरोपण दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। बिगत सफ्ताह तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की तपन के आगे पूरा जहाँ बेबस होकर ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण  के लिए सोच रहे थे  इस पर  अमल करने का समय भी आ गया है  इस मानसून में केवल छोटे छोटे प्रयास से और आसानी से उपलब्ध हो रहे पौधे को अपने आस पास लगाएं और उसकी संरक्षण करें। उक्त बातें साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों द्वारा अपने नियमित रविवारीय  यात्रा के 391 वें यात्रा के क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय, जमुई के प्रांगण में छात्राओं के समूह के साथ पौधारोपण कर सन्देश दिया गया। इस अवसर पर साईकिल यात्रियों का एक दर्जन समूह जमुई से चलकर खैरा पहुँची। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से बच्चों की परवरिश की जाती है उसी तरह की देखभाल पौधों को लगाने से लेकर विकसित करने तक की जानी चाहिये। सदस्य संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इस मानसून पौधा रोपण के लिए अच्छा अवसर है। लोगो को आगे आकर कम से कम एक पौधा रोपण कर उसकी संरक्षण जरूर करना चाहिए। कई सरकारी योजनाएं भी अभी सुलभ रूप से पौधारोपण के लिए अभियान चला रही है जिसका लाभ लेकर हर कोई लाभ उठा के क्षेत्र को हरा भरा बनाने में सहयोग एवं अपनी आर्थिक लाभ कमा भी सकते है। इस अवसर पर विचार मंच के सदस्य विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, राहुल सिंह राजपूत, ठाकुर डुगडुग सिंह, कुंदन सिन्हा, आदित्य कुमार,  सिंधु परिहार, पंकज कुमार, शैलेश भारद्वाज, संतोष कुमार सुमन, के०पी० शौर्य, शिक्षक भोला जी राहुल कुमार सिंह आदि कई छात्रा उपस्थित थे।

0 Response to "बच्चों की तरह करें पेड़ पौधों की देखभाल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article