
ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ के जवानों ने बचाया रिटायर टीचर की जान
झाझा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण ट्रेनिंग और स्टेशन के बीच जागीरा तभी आरपीएफ के जवानों ने व्यक्ति की जान बचाई, घटना जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ रहा था उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह प्लेटफॉर्म के नीचे जा गिरा। आरपीएफ के जवानों की वजह से व्यक्ति की जान बचाई गई। इस घटना से प्लेटफार्म पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आरपीएफ पुलिस के द्वारा घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया ।घायल बुजुर्ग की पहचान झारखंड के जामताड़ा निवासी 62 वर्षीय बिंदेश्वरी प्रसाद के रूप में हुई है।जो एक रिटायर शिक्षक है।जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बिंदेश्वरी प्रसाद जो अपनी पत्नी कुसुम देवी के साथ क्यूल जा रहे थे। झाझा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद बिस्किट लेने के लिए गए हुऐ थे। तभी ट्रेन खुल गई और वह ट्रेन चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैफ में जा गिरा।बुजुर्ग ट्रेन के चक्के के नीचे आने वाले थे कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवान ने यात्रियों की मदद से उन्हें बचा लिया। इस दौरान कुछ मिनट के लिए ट्रेन रुकी रही। गनीमत है कि चलती ट्रेन से गिरे इस शख्स की जान कान्स्टेबल के रूप में मसीहे ने बचा ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही उस कॉन्स्टेबल का खूब तारीफ की जा रही जो अपनी जान का चिंता नहीं करते हुऐ चलती ट्रेन से गिरे व्यक्ति की जान बचा ली,घटना के बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया की एक बुजुर्ग शिक्षक ट्रेन से गिर गए थे और ट्रेन के चक्के के नीचे आने वाले थे। लेकिन हमारे आरपीएफ के दो जवानों ने उन्हें खींच कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
0 Response to "ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ के जवानों ने बचाया रिटायर टीचर की जान"
Post a Comment