
बालू माफियाओं ने लिया एक युवक की जान। नदी में गड्ढा होने के कारण डूबने से युवक की मौत
मंगलवार की सुबह जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के बरनाल नदी के घनश्याम घाट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।युवक के मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।मौके पर ग्रामीणों ने सोनो मुख्य मार्ग को जामकर जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । मृतक युवक की पहचान श्यामसुंदर राय के 25 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में बारिश रूक रूक कर हो रही है।जिससे नदिया उफान पर है, नदी घाट में बालू उत्खन्नन होने से 25 फीट तक गहरे गड्ढे बन गए है। जिससे आसपास के लोगों के लिए खतरा बन गया है वही युवक नदी में शौच के लिए गया हुआ था।जहा पैर फिसलने से युवक गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे मौके पर ही युवक की डूबने से मौत हो गई। बता दे की यह वही बरनाल नदी है जिसमें कुछ दिनों पहले प्रशासन बालू माफिया एवं ग्रामीणों के बीच में जमकर विवाद हुआ था, नदी बचाओ आंदोलन के द्वारा इस खतरे को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था,इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Response to "बालू माफियाओं ने लिया एक युवक की जान। नदी में गड्ढा होने के कारण डूबने से युवक की मौत"
Post a Comment