
श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।
2 महीनों तक चलने वाली श्रावणी मेला को लेकर प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रखंड के चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुरुष व महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है।मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौना चौक व उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में निशुल्क कांवरिया स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।शिविर में 24 घंटे 3 शिफ्ट में चिकित्सक के साथ एनएम को नियुक्त की गई है।इधर जमुई रेलवे स्टेशन पर कांवरियों को यात्रा करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार व सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन तथा सुरक्षा व्यवस्था में एएसआई नित्यानंद सिंह को लगाया गया है।जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रास्ते से होते हुए बड़ी संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज जाते हैं ।जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के पतोना,व कटोना चौक चौराहों पर महिला और पुरुष जवानों को लगाया गया है थाना क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। थाना अध्यक्ष ने कहा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके अतिरिक्त पत्नेश्वर धाम मंदिर में विशेषकर सोमवारी को होने वाली भीड़ को नियंत्रिण व विधि व्यवस्था रखने के लिए चौक चौराहों पर तैनात महिला और पुरुष जवानों को नियुक्त किया गया है ।उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। साथ ही पेट्रोलिंग गस्ती भी बढ़ाई गई है
0 Response to "श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।"
Post a Comment