-->
ड्राइविंग सीखने के दौरान हुई बच्चे की मौत सड़क को परिजनों ने किया जाम

ड्राइविंग सीखने के दौरान हुई बच्चे की मौत सड़क को परिजनों ने किया जाम

जमुई मैं इन दिनों रोड हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा। रोड हादसे में एक बार फिर बुझा एक परिवार का चिराग, घटना जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मैदान में 8 जुलाई को ट्रैक्टर सीखने के दौरान युवक ने खेल रहे मैदान में एक बच्चे को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,घटना के संबंध में बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर निवासी भीम चौरसिया का 9 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मैदान में खेल रहा था।तभी राधे साह का बेटा स्वतंत्र कुमार मैदान में ट्रैक्टर ड्राइविंग सीख रहा था।इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर  मैदान में खेल रहे अर्पित को कुचल दिया।स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस घटना के बाद अक्रोषित ग्रामीणों और परिजनों ने लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।परिजनों ने पुलिस प्रशासन से ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। सड़क जाम की सूचना पर लक्ष्मीपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझा रही है।घटना के बारे में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौत हों गई ।जिसके कारण सड़क जाम है।पुलिस मौके पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन कर रही है।

0 Response to "ड्राइविंग सीखने के दौरान हुई बच्चे की मौत सड़क को परिजनों ने किया जाम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article