
सी एस पी संचालक को मारी गोली, इस घटना से पहले भी लूटने का किया गया था प्रयास, सरेआम घटना को दिया अंजाम
Saturday
Comment
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लखैय पहाड़ी के पास एक सीएसपी संचालक को तीन नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल की पहचान बंकेश कुमार पिता रघुनंदन मंडल थाना क्षेत्र के दिग्गी बाजार के रूप में हुए है। मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक डिग्गी बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है। जो सीएसपी के लिए पैसे निकासी के लिए महुली गड़ गया हुआ था। जहां के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख 90 हजार निकासी कर बाइक से दिग्गी आ रहा था। तभी लखाय पहाड़ी के पास सुनसान इलाका होने के कारण 3 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक का पीछा करना शुरू किया। खतरे को भांपते हुए सीएसपी संचालक अपनी वाइफ को तेज भगाने लगा तभी अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी जो सीएसपी संचालक के कमर के नीचे लगा और वह सड़क किनारे गिर गया। गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों के भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घायल शेष के संचालक को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। फिलहाल सीएसपी संचालक की स्थिति खतरे से बाहर है।घटना की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मीपुर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि 10 दिन पूर्व इसी सीएसपी संचालक के साथ कर्रा गांव के पास लूटने का प्रयास किया था।
0 Response to "सी एस पी संचालक को मारी गोली, इस घटना से पहले भी लूटने का किया गया था प्रयास, सरेआम घटना को दिया अंजाम"
Post a Comment