
ट्रक की चकमा से चाचा भतीजी हुई घायल सदर अस्पताल में भर्ती
Tuesday
Comment
जमुई सिकंदरा मुखमार्ग समीप मंगलवार की सुबह महादेव सिमरिया के पास ट्रक के द्वारा चकमा देने से चाचा भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है, घायल चाचा भतीजी की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा कोड़ासि गांव निवासी मसूदन कोड़ा एवं उसकी भतीजी सुमीता देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति ने बताया कि हम दोनों चाचा भतीजी कोड़ासि मिर्चा गांव से पूजा करने के लिए महादेव सिमरिया मंदिर आए थे, और पूजा कर घर लौट रहे थे तभी मंदिर से निकलते वक्त महादेव सिमरिया के पास अचानक एक ट्रक ने चकमा दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया,वही इस दुर्घटना में बाइक सवार चाचा भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए फिलहाल दोनों चाचा भतीजी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
0 Response to "ट्रक की चकमा से चाचा भतीजी हुई घायल सदर अस्पताल में भर्ती"
Post a Comment