
सड़क निर्माण काम में मजदूर की पैर फिसलने से मौत।
Tuesday
Comment
पिता ने आरोप लगाते हुऐ कहा पैसे ले देकर मामला को रफा-दफा कर दाह संस्कार करने को कहा ठेकेदार
जमुई जिले के खैरा प्रखंड के धर्मपुर से अभयपुर तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की मौत गहरे गड्ढे में गिरने के दौरान हो गया। मृतक मजदूर की पहचान श्रवण मांझी 25 वर्ष पिता लोखन मांझी थाना क्षेत्र कहरडीह इलाके के रूप में हुए है,इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गए।स्थानीय लोगो और सड़क कार्य में लगे कर्मी के द्वारा मजदूर को बड़ी मशक्कत के बाद गहरे गड्ढे से निकाला गया और आनन फानन में सड़क निर्माण के कर्मी के द्वारा शव को मजदूर के घर पहुंचा दिया गया।मृतक के शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वही इस घटना के बारे में मृतक के पिता लोखंड मांझी ने बताया कि पिछले 1 महीने से सड़क निर्माण मै मेरा बेटा काम कर रहा था।इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और सड़क किनारे जेसीबी के द्वारा किए गए गहरे गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में वारिश का पानी जमा होने के कारण डूब गया।करीब आधे घंटे के बाद बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया।तब तक उसकी मौत हो गया था। पिता लोखंन मांझी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ओ पी पासवान ने शव को अस्पताल लाने के बदले घर पहुंचा दिया और कुछ पैसे ले देकर मामला रफा-दफा कर दाह संस्कार करने को कहा। लेकिन मुझे न्याय चाहिए इसलिए अपने बेटे का शव सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया हूं। इस घटना के बारे में खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन भी दिया गया है। आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "सड़क निर्माण काम में मजदूर की पैर फिसलने से मौत।"
Post a Comment