
निःशुल्क शिविर लगाकर कांवरियां का किया सेवा
Tuesday
Comment
जमुई जिला कांवरियां सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष बाबा बैधनाथ धाम जाने वाले सभी शिव भक्तों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का अयोजन किया गया। इस अवसर पर कांवरियां का सेवा करने जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्श के अध्यक्ष्, जमुई नगर परिषद उप मुख्य पार्षद एवं हिन्दू स्वाभिमान, बिहार प्रान्त सह प्रमुख हिन्दू हृदय सम्राट नीतीश कुमार पहुँचे जिसमें उन्होंने कावरियों एवं डाक बम को दूध पिलाकर कांवरियो का सेवा किया, इस अवसर पर उन्होंने पूरे जमुई के लोगो को समाज को अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही ताकि जमुई धर्मशाला में अच्छी व्यवस्था कावरियों के लिए हो सके
0 Response to "निःशुल्क शिविर लगाकर कांवरियां का किया सेवा "
Post a Comment