
टास्क फोर्स का गठन होते ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
Wednesday
Comment
जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर महिला उत्पीड़न / प्रताड़ना के लंबित काण्डों के निष्पादन हेतु एक महिला टास्क फोर्स का गठन किया गया। टास्क फोर्स यातायात प्रभारी सदाशिव साहा एवं महिला थाना प्रभारी को दिया गया । वही पुलिस अधीक्षक जमुई द्वारा जिला अर्न्तगत विभिन्न थानों के चिन्हित कुल 76 काण्डों के निष्पादन हेतु दल को कठोर निर्देश दिया गया।
जिसपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए विगत सप्ताह में टास्क फोर्स के द्वारा कुल 15 काण्डों में आरोप-पत्र तथा कुल 22 मामलों में लंबित कृत कार्रवाई को पूर्ण कर लिया गया है साथ ही साथ नगर थाना, जुमई के लंबित काण्डों में वांछित दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकन्दरा थाना अन्तर्गत ईटासागर के वादिनी डोली देवी के मामले का टास्क फोर्स द्वारा निष्पादन किया गया।
0 Response to "टास्क फोर्स का गठन होते ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता।"
Post a Comment