
साइबर ठगी करने का विशेष की जा रही थी तैयारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Wednesday
Comment
मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि चकाई थानान्तर्गत ग्राम नैयवाडीह में रमेश मुर्मू के घर के पास स्थित मैदान में ग्राम बाराडीह के कई साईबर अपराधी साईबर फ्रॉड करने के लिए इकट्ठा हुये है। तत्पश्चात उक्त सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के सदस्यों के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुये ग्राम नयवाडीह पहुँच कर तीन साईबर अपराधकर्मी रामु कुमार वर्मा,संजय वर्मा, दोनों पिता बहादुर महतो एवं विकास शर्मा पिता श्यामलाल शर्मा तीनों बाराडीह थाना-चकाई जिला-जमुई को गिरफ्तार किया गया, तथा तीन अपराधकर्मी हुब लाल मंडल, पिता जमुना मंडल, गोविन्द मंडल, पिता धनेश्वर मंडल,अशोक वर्मा, पिता नुनामन महतो, तीनों बाराडीह, थाना-चकाई, जिला-जमुई एवं अन्य अज्ञात भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त विकास विश्वकर्मा एवं रामू कुमार वर्मा के पास से एक-एक मोबाईल एवं घटनास्थल से एक लाल रंग का अपाची मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार साईबर अपराधी रामू कुमार वर्मा के मोबाईल का जाँच करने पर विभिन्न तिथियों को विभिन्न खातों एवं यू पी आई के माध्यम से ट्रांजेक्शन डिटेल स्क्रीनशॉट पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सभी राशि साईबर फ्रॉड से प्राप्त करने की बात स्वीकार किया गया है तथा उनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में सुनियोजित रूप से आम जनता को प्रलोभन देते हुये फर्जी सीम एवं फर्जी खाता का प्रयोग कर फोन पे के माध्यम से कई लाख रूपया का ठगी करने की बात स्वीकार किया गया है।
0 Response to "साइबर ठगी करने का विशेष की जा रही थी तैयारी पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment