
शराब पीने से किया मना तो पति ने खाया चूहा मारने की दवा
जमुई में सदर थाना क्षेत्र के खैरमा इलाके में एक शराबी पति ने चूहा मारने बाला दवा खा लिया। खाने के बाद शराबी पति ने अपनी पत्नी को फोन कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने की जानकारी दी। बता दे घटना मंगलवार देर शाम की है जब प्रमोद सिंह शराब पी कर घर आया हुआ था, जिसके कारण पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया था। पति प्रमोद सिंह गुस्से में घर से बाहर चला गया। देर रात्रि में उसने गुस्से में शराब के नशे में चूहे मारने की दवा खा लिया खाने के बाद प्रमोद सिंह की स्थिति खराब होने लगी तो वह खुद सदर अस्पताल पहुंचा और इलाज के लिए भर्ती हो गया। इधर, पति के घर देर शाम तक नहीं पहुंचने के कारण पत्नी अंजना देवी और बच्चों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर तक पत्नी और बच्चे खैरमा गांव के गली मोहल्ले में ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिले। अस्पताल में प्रमोद सिंह ने घर में फोन कर जानकारी दी कि मैंने चूहा मारने की दवा खा ली है।
0 Response to "शराब पीने से किया मना तो पति ने खाया चूहा मारने की दवा"
Post a Comment