
पकरी गांव स्थित समाधि स्थल पर पुण्य तिथि समारोह का आयोजन।
Tuesday
Comment
बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री प्रसिद्ध समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह की प्रथम पुण्य तिथि मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सह दिवंगत श्री नरेंद्र सिंह के सुपुत्र सुमित कुमार सिंह इस मौके पर खैरा प्रखंड अंतर्गत पकरी गांव स्थित किऊल नदी के तट पर निर्मित समाधि स्थल पर पहुंचकर अपने पिता को नमन किया और फूल माला अर्पित कर उन्हें अशेष श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिवंगत नरेंद्र सिंह जन - जन के नेता के साथ घर आंगन के बेटा थे। समाजवाद के कट्टर समर्थक , प्रखर वक्ता और जमुई को बिहार के साथ हिंदुस्तान के मानचित्र पर अंकित किए जाने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व विधायक और दिवंगत श्री सिंह के सुपुत्र अजय प्रताप सिंह ने पूज्यवर को नमन करते हुए कहा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर जमुई के साथ बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले नरेंद्र सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि - कोटि नमन। परम पूज्य बापू के स्वच्छता , स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उस पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पार विधायक दामोदर रावत ने मौके पर कहा कि नरेद्र सिंह नाम नहीं वरन एक आंदोलन थे। उन्होंने बिहार की तेजी से तरक्की के साथ जमुई को विकसित जिला बनाने के लिए जीवनपर्यंत प्रयास किया। उनके भागीरथी प्रयास से जमुई जिला में पुल - पुलिया के साथ सड़कों का जाल बिछ गया है। यह जिला हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर अग्रसर है।
मैं उनके आदर्शों को आत्मसात करता हूं। मौके पार मौजूद पूर्व आरजेडी मंत्री जयप्रकाश यादव, जिला पार्षद अनिल साह, राजेश कुमार सिंह , त्रिवेणी यादव,मुकेश कुमार साव, मुरारी राम, संतोष कुमार सिंह , राजा, उमेश कुमार,सूरज कुमार, आदि सैंकड़ों स्वजनों ने भी दिवंगत नरेंद्र सिंह को नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी और समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने भी अत्याधुनिक तकनीक के जरिए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को नमन किया और हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि अर्पित की।पुण्य तिथि समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
0 Response to "पकरी गांव स्थित समाधि स्थल पर पुण्य तिथि समारोह का आयोजन।"
Post a Comment