
जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया
Friday
Comment
जमुई स्थित शगुन वाटिका में जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के लिए 80 अभ्यर्थियों का चयन आरसेटी जमुई एवं 132 युवाओं का चयन डीडीयूजीकेवाई के लिए किया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया था। मेले का विधिवत उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी शशि शेखर चौधरी, जीविका डीपीएम शसंजय कुमार, बीपीम जमुई सदर स्वीटी कुमारी एवं संकुल संघ की अध्यक्ष बबिता पाण्डेय व पुतुल देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जीविका जमुई के द्वारा 22वां रोजगार मेले का संचालन रोजगार प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी एवं क्षेत्रीय समन्वयक पप्पू रजक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले में लगभग दो हजार से ज्यादा युवक-युवतियां पहुंचें जिसमें 795 से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। 465 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत ऑफर लेटर दिया गया। रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए 16 कंपनियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया। कार्यक्रम की शुरूआत जीविका समूह की सदस्य माया देवी कल्पना सिन्हा, रीता कुमारी एवं बिमला देवी के द्वारा स्वागत गान से हुआ। स्वागत गान के बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा एवं मोमेंटो देकर किया गया।
0 Response to "जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया"
Post a Comment